सहसवान। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का निर्देश बेअसर नगर के अकबराबाद चौराहे पर डग्गामार वाहनचालकों के द्वारा पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही इन डग्गामार वाहनों की वजह से बदायूं मेरठ राज मार्ग पर लंबी लंबी गाड़ियों की काफी संख्या में लाइन भी लग जाती है।जिसमें लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है।कई बार पुलिस की बड़ी कार्रवाई डग्गामार वाहनों के खिलाफ की
गई उसके बावजूद भी यह लोग बीच रोड पर अपने अपने डग्गामार वाहनों को खड़ा करके सवारियां ढोने का काम करते हैं, और अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े निर्देशों के साथ कहते नजर आ रहे हैं ।किसी भी जगह डग्गामार वाहनों का अवैध स्टैंड नहीं होना चाहिए 48 घंटे के अंदर ऐसे स्टैंडों को चिन्हित कर हट जाना चाहिए लेकिन अकबराबाद चौराहे पर आज भी अवैध ऑटो चालकों ने अपना स्टैंड बना रखा है। जिसके कारण हर समय जाम लगा रहता है। सवाल उठता है कि आखिर बीच राजमार्ग पर अवैध ऑटो स्टैंड बनाने की परमिशन नगर पालिका द्वारा दी गई है। या फिर इन ऑटो चालकों की मनमानी है।