एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेकर ‘हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान’ के संकल्प को करें साकार- केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव
खैरथल-तिजारा 5 जुलाई केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव शुक्रवार को अलवर, मुंडावर, बहरोड दौरे पर रहे। यात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने ततारपुर चौराहा पहुंचकर वहां स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान रास्ते में वे रेणागिरी स्थित शीतल दास आश्रम मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया एवं मंदिर में पूजा अर्चना कर शांति की मन्नत मांगी। आश्रम आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने
फूलमाला से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने आमजन से केंद्र सरकार द्वारा संचालित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अभियान में भाग लेने की अपील की ताकि “हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान” की संकल्पना साकार हो सके।
तत्पश्चात पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री श्री यादव पंचायत समिति पहुंचने के बाद सभा में कहा कि वे जिले के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मैं पांचवीं बार जिलेभर में पहुंचकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं का निराकरण के
साथ उन्हें चुनाव में जीत दिलाने पर धन्यवाद देता आ रहा हूं, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थान में अपनी समस्या के मुद्दे के निराकरण की चर्चा करते हुए चुनावी जीत के लिए विशेष धन्यवाद दिया और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
पंचायत समिति हॉल में स्थानीय प्रधान सुनीता महेश गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में फूलों की बड़ी माला से सांसद का स्वागत किया। यहां कार्यक्रम का संचालन का एडवोकेट सुरेश यादव ने किया। मुंडावर अभिभाषक संघ ने भी बार रूम में केंद्रीय मंत्री श्री यादव का स्वागत किया।
पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर छील्लर, तिजारा प्रधान जेपी यादव, केडी यादव, इंद्र यादव, विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष पवन यादव, महामंत्री महासिंह चौधरी मंडल अध्यक्ष विजय सांवरिया, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम चौधरी सहित पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच, जिला पार्षद, एमपीएस एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा