खैरथल। शहर मे आनंद नगर कोलोनी स्थित वार्ड नं 34 में गन्दा पानी आने से लोग हुए परेशान। वार्ड नं 34 में बनीं पानी की टंकी से लगभग 27 पानी की सप्लाई होती है हर सप्लाई का नंबर 5 वे दिन आता है उसी मे एक सिंधी फर्स्ट की सप्लाई का नंबर 5 वे दिन था ।शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे पानी चालू हुआ लेकिन बेहद गंदा पानी नल से निकला जिसको देख लोग परेशान हो गए 5 दिन तक पानी का इंतजार करने के बाद भी लोग मैला पानी पीने को मजबूर है। जिसको देखते हुए जलदाय
विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही स्पष्ट रूप देखने को मिलीं ।वहीं लोगों का कहना है की पानी की टंकी का ढक्कन खुला छोड़ने के कारण बारिश का पानी टंकी में गया हैं उसी कारण लोगों के पास सप्लाई में मैला पानी पहुंचा है।देखा जाए तो टंकी के ढक्कन को खुला छोड़ देना एक बडी लापरवाही है जिसमें कोई भी जीव जंतु टंकी में गिर सकता है और लोगों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं लोगों ने जलदाय विभाग के जेएन को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा