सहसवान। अभी वर्षा का सीजन ठीक से शुरू भी नहीं हुआ और नगर पालिका की लापरवाही उजागर होने लगी है। शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के बाद बाजार विल्सनगंज पठान टोला मार्ग, अकबराबाद, सब्जी मंडी पटवा गली, में जल भराव हो गया। गंदा पानी सड़कों पर जमा होने से लोगों को निकालने में बेहद परेशानी हुई, नालियों में पड़ी गंदगी बरसात के पानी के कारण ऊपर आ जाने से गंदगी के साथ-साथ बदबू भी उठने लगी अभी वर्षा का सीजन की शुरुआत ही हुई है। जिसमें नगर पालिका की लचर सफाई व्यवस्था की पोल खुलते नजर आ रही है। नालियों का मालवा सड़क पर बहने से आमजन परेशान हो रहे हैं।अकबराबाद मार्ग पर बरसात

होने के कारण सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नालों की ठीक से साफ सफाई न होने के कारण नगर पालिका की लचर व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। काफी वर्षों से अकबराबाद बाजार में जाने वाले मार्ग का निर्माण तक नहीं हो सका है।जिसके कारण मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो रहे हैं। वही नगर पालिका की लचर व्यवस्था के कारण काफी वर्षों से टूटा पड़ा पुलिया के ऊपर लोहे का जाल नहीं लग सका जिससे ई रिक्शा चालक बाइक सवार लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे थे। जिसको लेकर टूटी पड़ी पुलिया के ऊपर खुद व्यापारियों ने लोहे का जाल के लिए डलवा कर बंद कराया।