हाथरस हादसे से सबक लेकर अंधविश्वास विरोधी और काला जादू (रोकथाम) अधिनियम की तर्ज पर देश में एक कानून बनाने की मांग युवा मंच संगठन एवं गौरक्षा दल करता है – ध्रुव देव गुप्ता मनु
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अनुज गुप्ता के द्वारा नगर पंचायत उसहैत हनुमान मंदिर पर हाथरस में हुए हादसे में अब तक 140 से अधिक लोगों की मौत को लेकर, युवाओं में भी गुस्सा है। इसको लेकर युवा वर्ग ने जहां श्रद्धांजलि सभा के जरिए शोक जताया वहीं, इस कांड के दोषियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से ऐसी कड़ी कार्यवही की मांग की गई की लोगों के लिए नजीर बन जाए युवा मंच और गौरक्षा दल के बैनर तले युवाओं का समूह ने उसहैत हनुमान मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने के साथ ही, कैंडिल जाकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर ॐ शांति ॐ का जाप किया।

गौ रक्षादल के जिलाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना में महिलाओं, बच्चों के साथ बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं की मौत की खबर दिल को दहला देने वाली है अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों को यह वाकया जीवन भर दर्द देता रहेगा कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल जनहानि का कारण बनती हैं बल्कि देश के प्रति नकारात्मक सोच का वातावरण भी तैयार करती है इसलिए इस घटना के दोषियों पर ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जो एक मिसाल बन जाए।

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक ठोस तंत्र बनाए जाने की प्रतिबद्धता होने की आवश्यकता है अंधविश्वास विरोधी और काला जादू (रोकथाम) अधिनियम की तर्ज पर देश में एक कानून बनाने की मांग युवा मंच संगठन करता है ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति देने से पहले पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम भी जांच लिए जाने चाहिये यह हैरान करने वाली बात है कि इतनी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और उसको नियंत्रित करने के उपाय अमल में लाने की बजाय, कागजी खानापूर्ति होती रही इस तरह के कार्यक्रमों पर तब तक विराम नहीं लग सकता जब तक ऐसे हादसों के दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिल जाती।

इस मौक़े पर गौ रक्षादल जिला महामंत्री बॉबी गुप्ता युवा मंच संगठन नगर अध्यक्ष उसहैत आकाश सैनी कृष्णा मौर्य गौरव श्रीवास्तव जीतू सैनी अकरम अंसारी अजय सैनी राजकुमार राठौर राहुल श्रीवास्तव आलोक शर्मा रिंकू दिवाकर उदित मौर्य चमन आनंद कश्यप विकास कुमार सौरभ दीपक विपिन श्रीवास्तव अनुज राठौर विकास सैनी नरेंद्र आर्य बॉबी गुप्ता राजू सागर राहुल भारद्वाज सागर राठौर आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।

भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता मनु
राष्ट्रीत अध्यक्ष
युवा मंच संगठन