इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव लभारी निवासी धरमवती (45) पत्नी पत्नी जगपाल सिंह की हाथरस हादसे में जान चली गई । महिला मंगलवार की सुबह गांव के काफी लोगो के साथ पिकअप में सवार होकर सत्संग में शामिल होने के लिए गई थीं। महिला के साथ गए इसी गांव के करीब 30 श्रद्धालु सुरक्षित लौटे हैं। घर पहुंचने पर सभी के परिजनों ने राहत की सांस ली ।
मंगलवार सुबह करीब 5 बजे इस्लामनगर क्षेत्र के गांव लभारी से करीब 30 लोग राजू,अरुण,चंद्रकेश,लल्लू सिंह,प्रेमवीर सिंह,सुसंदरपाल,रेशमा,लक्ष्मी,राजकुमारी, धरमवती समेत आदि लोग पिकअप में सवार होकर हाथरस सत्संग में शामिल होने गए थे । इसी पिकअप में धरमवती (45) पत्नी पत्नी जगपाल सिंह भी गई थी। धरमवती के पति दिल्ली मेट्रो में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी ने अपने पति जगपाल सिंह को भी कॉल करके उन्हें हाथरस सत्संग में बुला लिया था। पति भी
सत्संग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से हाथरस आए थे।
पत्नी धरमवती भी मंगलवार सुबह करीब दस बजे हाथरस सत्संग वाले स्थान पर पहुंच गई थी उसके बाद उहोंने अपने पति जगपाल सिंह से फोन पर बात की थी लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से दोनो लोगो की आमने सामने मुलाकात नही हो सकी थी हालांकि फोन पर पति पत्नी की बात हुई थी की सत्संग समापन के बाद मिलते है। उसके बाद पति पुरुष वाले पंडाल में चले गए और पत्नी महिला वाले पंडाल में सत्संग सुनने चली गई थे । परिवार के अनुसार करीब दो बजे सत्संग का समापन होने के बाद धरमवती पंडाल से बाहर आ रही थी तभी उनका मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया वो
अपना मोबाइल फोन उठाने के लिए नीचे झुकी थी तभी पीछे से लोगो की भीड़ का धक्का आया था धक्के के बाद लोग गिरते गए जिससे वो जमीन पर गिरकर दब गई और हजारों की संख्या में लोग उनके उपर से दौड़ते रहे। जिससे उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गई किसी तरह वहां के लोगो ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने धरमवती को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया की अलीगढ़ में महिला का पोस्टमार्टम हुआ था । जिसके बाद महिला का शव बुधवार सुबह करीब पांच बजे एंबुलेंस द्वारा लभारी गांव पहुंचा तो फिर परिवार में कोहराम मच गया। बारिश के कारण महिला का अंतिम संस्कार इस्लामनगर ईदगाह के नजदीक शमशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार के समय बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर हल्का लेखपाल योगेश पुरी और थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टर रंजीत कुमार