इस्लामनगर। एक युवक दिन दहाड़े बुजुर्ग की जेब से 30 हजार रुपए छीनकर भाग गया । बुजुर्ग अपनी पुत्र बधु के खाते से तीस हजार रुपए निकलवाकर घर जा रहे थे तभी युवक ने बरदात को अंजाम दिया । बुजुर्ग ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव रफातपुर निवासी रामलाल पुत्र भीमसैन ने थाने में तहरीर देकर बताया की उनके बेटे की मृत्यु होने के बाद उनकी पुत्र बधु के खाते में सरकार द्वारा परिवार लाभ के तीस हजार रुपए आए थे । बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रामलाल अपनी विधवा पुत्र बधु के खाते से रुपए निकलवाने इस्लामनगर डीपी मार्केट स्थित एक दुकान पर गए थे। दुकान से उनकी पुत्र बधु ने तीस हजार निकाले थे उसके बाद महिला ने यह रुपए अपने ससुर को रखने के लिए दे दिए। रुपए निकालने के बाद रामलाल अपनी पुत्र बधु के साथ घर जाने के लिए तिरंगा चौक के नजदीक सवारी के इंतजार में खड़े थे । तभी बालपुर निवासी एक युवक आया और बुजुर्ग से कहने लगा कि आपके लड़के महेश पर उसके उधर के रुपए है, तभी उसने रामलाल की उपर की जेब में रखे तीस हजार रूपए छीन लिए और वहां से भाग गया। पीड़ित रामलाल ने थाने तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर रंजीत कुमार