सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है: असरार अहमद

कल से राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी

बदायूँ: पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 03 जुलाई 2024 को नगर कांग्रेस कमेटी कुँवरगांव में कांग्रेस के केम्प कार्यालय का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि रूप में प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में हाथरस में हुए कांड को लेकर मृतकों की आत्मा शान्ति के लिए मोमबत्तियां जला कर मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने हाथरस की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट है लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटनी, उसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि ‘अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मुख्य अतिथि जितेंद्र कश्यप ने कहा कि कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं। लीपापोती करने की बजाए सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं।

यह बहुत दुखद स्थिति है।’ इधर परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसजनों में मृतकों को मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर असरार अहमद ने राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है। उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है। उन्होंने कहा- इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है ।जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 4 जुलाई 2024 से राष्ट्रीय आवाह्न पर एव प्रांतीय निर्देशन पर राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसमें जनपद के समस्त बूथों पर कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता वृक्षारोपण करेंगे इस अवसर पर संचालन जिला महासचिव इगलास हुसैन ने किया। कार्यक्रमों में मुख्यरूप से अनिल पाठक, बाबू चौधरी, अजय सैनी, डॉक्टर महेंद्र पाल, रफत अली खान, अकील अहमद, नन्हू, विरेश शर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।