तिजारा । विधायक महंत ​बालकनाथ ने विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान पानी, बिजली कटौती, सडक, गांवो में गंदे पानी की निकासी, और पुलिस से जुड़ी समस्याएं ज्यादा सामने आई। विधायक ने अधिकारियों से इनके जल्द समाधान के निर्देश दिए।

मंहत ने कहा कि अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि इन समस्याओं का आपूर्ति के हिसाब से निराकरण किया जाए। मंहत ने आम लोगों के बीच बैठककर एक-एक व्यक्ति की समस्या सुनकर जल्द समस्या समाधान का

आश्वासन दिया। विधायक ने डिस्कॉम , राजस्व, जलदाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्या समाधान के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई में पुर्व जिला प्रमुख राजू यादव, रामबीर शाहबादी जिला पार्षद, देशपाल यादव , जेपी यादव प्रधान, विनय पाल यादव,

बने सिंह भिदुडी, अजयपाल यादव, विरेन्द्र सैनी, विवेक शर्मा, दिनेश यादव, पृथ्वी सरपंच, युवा मोर्चा अध्यक्ष कंवर सिंह चौधरी, सतपाल प्रजापति , प्रधान कृष्ण सैनी, कमल पार्षद, विक्रम सरपंच, रतिराम सरपंच , साहिल कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

slot thailand