सम्भल। यातायात पुलिस द्वारा चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई जिसमें डबल फाटक चन्दौसी से रेलवे स्टेशन ,अम्बेडकर मूर्ति तिराहा चन्दौसी से सिपाही लाल पेट्रोल पंप तक दुकानों के
सामने रखे बोर्डों को हटाया गया और अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के नो पार्किंग के 8 चालान और 65 चालान एम वी एक्ट की अन्य धाराओं में किये गए और वाहन चालको को बताया गया कि कोई भी
वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा ना करें।
36 बी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बन रहा है जिससे मंडी फाटक बंद होने के कारण सिपाही लाल पेट्रोल पंप से बदायूं चुंगी तक वाहनों का अत्यधिक आवागमन बढ़
रहा है स्कूल कॉलेज प्रारंभ होने से स्कूल वाहनों का आवागमन भी सिपाही लाल पेट्रोल पंप से बदायूं चुंगी की ओर बढ़ेगा पुलिस द्वारा प्रातः 7:30 बजे से 9:30
बजे तक तथा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक हैवी ट्रैफिक एवं बड़े वाहन एवं ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन अंबेडकर मूर्ति से सिपाही लाल पेट्रोल पंप से
बदायू चुंगी तक बंद किया जाएगा अतः सभी व्यवसायिक वाहन चंदौसी बाईपास की ओर से आगमन करेंगे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट