Bijnor Kotwali police nabbed the accused, who had been running for many years

जनपद बिजनौर कोतवाली अन्तर्गत अवसल पुर में वर्ष 2015 व 2017 में बदले की भावना से हुई हत्या के मामलों में अभियोग पंजीकृत था जिसकी तफ्तीश में पुलिस अधीक्षक सिटी व क्षेत्राधिकारी की निगरानी में कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस सेल तथा स्वाट टीम को भी लगाया गया था।
बताते चलें कि पुलिस के इस अथक प्रयास से जारी विवेचना व साक्ष्यों के आधार पर पचास-पचास हजार रुपये के इनामी दो अभियुक्तों तथा पच्चीस हजार रुपये का इनामी एक अभियुक्त जिनके नाम कृष्णा, सुमित व आकाश हैं इन तीनों को पुलिस ने कडी मेहनत के बाद धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अल्टो कार , तमन्चा , बन्दूक तथा जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
सीनियर पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर गहनता से की गयी विवेचना उपरान्त अभी चार अभियुक्तों अनुज ,नितिन फौजी , विवेक व अभियुक्त अनुज की पत्नी लवली को भी हत्या में शामिल होने के आधार पर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस टीमों का गठन किया गया है जल्द ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे साथ ही डीआईजी रेंज ने की सराहना


बिजनौर से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika