नए कानूनों, गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट पर डीएम रविन्द्र कुमार ने दिए अभियोजन को निर्देश

अभियोजन कार्यालय पहुंचे डीएम रविन्द्र कुमार

नए लागू कानूनों, महिला अपराधों, गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट के मामलों पर हुई विस्तृत चर्चा

प्रशानिक अधिकारियों को भी लागू नए कानूनों पर ट्रेनिंग देने पर चर्चा

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय का किया निरिक्षण जिलाधिकारी ने
अभियोजन को सुदृढ़ और नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करवाने व गैंगेस्टर और गुण्डा एक्ट में प्रभावी पैरवी करने हेतु अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही नए कानूनों के अंतर्गत उच्च कोटि की विवेचना व साक्ष्य संकलन में क्या क्या मानक हों इस पर सभी अभियोजन अधिकारियों के साथ चर्चा हुई व जिला अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए और समय समय पर सम्बंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को नए कानूनों पर ट्रेनिंग देने के विषय पर भी चर्चा हुई।
इसके साथ ही गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट में मजबूत पैरवी के साथ कई महत्वपूर्ण विधिक बिंदुओं पर सकारात्मक परिचर्चा हुई तथा जिला अधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार द्वारा अभियोजन अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय तथा अन्य सभी अभियोजन अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पुष्प देकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार
का स्वागत किया..
परिचर्चा में संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय के साथ वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रूद्रेंद्र श्रीवास्तव, सहायक अभियोजन अधिकारी विपर्णा गौड़, पूनम उपाध्याय, नुसरत, नीलेश सिंह, शशि भूषण, पियुष पाण्डेय, रवि मिश्रा, अमित कुमार व अभियोजन अधिकारी सत्येंद्र मौर्य व राम प्रकाश यादव उपस्थित रहे।