सम्भल । घनी आबादी के बीच चल रही अवैध भट्टी से फैलते प्रदूषण के खिलाफ उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।जानकारी के अनुसार बताते चलें की मौहम्मदी बेगम निवासी पन्जू सराय निकट एजेण्टी तिराहा थाना सम्भल ने
उपजिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र मे कहा की। उनकी उम्र 80 साल वरिष्ठ नागरिक है।एक्सिडेन्ट हालात में बिस्तर पर लेटी रहती है। और मेरे साथ मे मेरे लड़को की पत्नियां और उनके बच्चे भी रहते है। मेरा मकान मौ0 पंजू सराय रिहाइशी इलाके जनता प्लाईवुट के पास स्थित है। मेरी समस्या यह है कि मेरे घर के पास
में मौ० वसीम पुत्र हाजी शफीक रहते है जोकि एक लोहा, डेक्चून, तांबा, पीतल गलाने की फैक्ट्री का आबादी मे संचालन काफी समय से कर रहे है। यह अपनी फैक्ट्री मे टायर, प्लास्टिकए जलाते है। जिससे बहुत जेहरीला व खतरनाक धुंआ निकलता है और वायु के जरिये प्रदूषण फैलता है। जिसके कारण मुझे और मेरे परिवार पड़ोसी आदि को सांस लेने मे बहुत कठिनाई
होती है व मुझे हमेशा खांस आती रहती है। छोटे छोटे बच्चों को जहरीले धुंए से बहुत घुटन होने लगती है व उनको चक्कर आते है। बच्चे हमेशा बिमार रहते है। जिसके नज़दीक ही निगार व बाल विद्या मन्दिर स्कूल भी स्थित है। जिसके कारण वायु प्रदूषण से उन बच्चो पर भी असर पड़ता है। उसे हम अपनी परेशानी बताते है तो
वह बहुत बदतमीजी करता है और कहता है कि आप अपना मकान खाली करके दूसरी जगह मकान किराये पर ले लो पैसे मै दे दूगां। शिकायत करने वालो मे मौहम्मदी बेगम, नूर जहां, गुलशन जहां कहकशां, मूसा आदि के नाम शामिल हैं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट