समस्या-

नाला गलत रास्ते होने के कारण गांव की आबादी का पानी जा रहा निर्माणाधीन इंटर कालज में

बारिश होने के कारण प्रशासन की खुली पोल

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवरगांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव युसूफ नगर में गांव के बाहर नाला गलत रास्ते होने के कारण समस्या बनी हुई है जहां नाला बिन बारिश के भी चोक हो जाता है । और गली में जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है नाला बारिश में नाला चोक होने के कारण पानी रोड के ऊपर से निकलने लगता है । जहां बुधवार रात हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण गांव का पानी निर्माणाधीन इंटर कालेज में जाकर भर गया ।इंटर कालेज का मैदान एक तालाब बनकर रह गया । जोकि प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है । जहां निर्माणाधीन इंटर कालेज की एक दीवार पानी में खड़ी है जो कभी भी धराशाई हो सकती है ।लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी तरफ मुड़ भी नहीं देखा ।और पहली ही बिन मौसम बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी । गांव में और भी जगह जगह कीचड़ बनी हुई है ।जहां लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है बारिश होने के कारण नालियां चोक हो गईं ।गंदगी फैली हुई।