7,336 new cases of CORONA came to light in UP in the last 24 hours

उत्तर प्रदेश में CORONA वायरस का कहर कम तो नहीं हो रहा है लेकिन बीते कुछ दिनों से मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि सैकड़ों लोगों को अब भी इस जानलेवा महामारी में अपनी जान गंवाना पड़ रहा है. बीते 24 घंटों में यूपी में CORONA के 7,336 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 282 लोगों की मौत हो गई है.
वही बता दे यूपी में पिछले 24 घंटों में CORONA वायरस के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 19,669 लोग DISCHARGE हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ”पिछले 24 घंटों में CORONA वायरस के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 91.4% है.” उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ”कल प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन में रिकॉर्ड संख्या है. अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं.”

अमित मोहन प्रसाद का कहना हैं ”23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का VACCINATION किया जा रहा है. अब तक कुल मिलाकर 1,21,67,184 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,94,726 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है.’वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ”प्रदेश सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम किया जा रहा है. अब ज्यादा TEST ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हैं, आज 2,19,000 टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए.

By Monika