तिजारा। सैनी सभा तिजारा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न सैनी माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ईश्वर सैनी उद्योगपति के मुख्य अतिथिय में है 11 सदस्योंश्री कृष्ण सैनी को दुबारा प्रधान के पद पर एवं जंगली राम सैनी को उपप्रधान सोम दत्त सैनी को सचिव पद पर कोषाध्यक्ष के पद पर बंसी सैनी रामनिवास सैनीउर्फ़ रामू टेलर को व्यवस्थापक हीरालाल सैनी को प्रचार मंत्री उप सचिव के पद पर सतवीर सैनी को बनाया गया और मुकेश को संगठन मंत्री जयपाल सिंह सैनी आड़ती लक्ष्मण सैनी नवल सैनी को सदस्य के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। इस मौक़े 23सदस्यों का और सैनी सभा के रजिस्ट्रेशन में और विस्तार किया गया है जो सैनी समाज के नव निर्वाचित कार्यकारणी के साथ मिलकर
एक नई दिशा समाज को का मार्गदर्शन एवं उनका सहयोग प्रदान करेंगे जिसमें सर्व हनुमान सैनी श्मंतूराम सैनी पूर्व पार्षद फूल सिंह सैनी पूर्व संख्यक अधिकारी अनिल सैनी पार्षद सुभाष सैनी पृथ्वी पेंटर ,भरत लाल सैनी प्रिंसिपल राजू सैनी पुत्र दीपचंद , राजू सैनी पुत्र मंगल राम सैनी ,सुरेश उर्फ बबली पुत्र अंगना राम सैनी जयसिंह सैनी रेवड़िया हरिराम सैनी विनोद सैनी कृष्ण कुमार संजय सैनीविजेंद्र सैनी फूल वाले भीम सिंह रिटायर्ड नगर पालिका अधिकारी मदन लाल सैनी प्रेमचंद सैमी धन सिंह सैनी सुभाष सैनी प्रिंसिपल सैनी सभा के मनोनीत सदसियों को जोड़ा गया जो समाज के रजिस्ट्रेशन में रहेंगे शपथ ग्रहण के दौरान इस मौक़े पर तिजारा के सभी 36 बिरादरी के समाज के अध्यक्ष वे सभी समाजों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।इस मौक़े पर चुनाव समिति का भी स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश यादव वैसे भी रामअवतार यादव ओम प्रकाश गुप्ता और उनकी पूरी टीम का चुनाव संपन्न कराने के लिए सैमी समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौक़े पर धरमपाल मर्दाना एवं गुलशन शसुरेश जाटव हिमांशु शर्मा सतपाल प्रजापत मुकेश जैन रमेश गुप्ता मदन सिंधी महेंद्र मुकेश जैन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गुलशन गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष बनेसिंह रामेश्वर सैनी बिलू सैनी पार्षद पुरुषोत्तम सैनी एडवोकेट महेन्द्र सैनी चिराग मनमोहन अनिल सैनी सोनू अवनीश कार्तिक हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे मंच संचालन उग्रसेन सैनी ने किया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा