भिवाड़ी। आज बड़े हर्ष का दिन है आप सब लोग राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न पुरस्कार कार्यक्रम के निमित्त पधारे है आप ही के बीच में एक ऐसी ममता की जीती जगती तपस्वी त्यागी तथा साध्वी जीवन जीने वाली जिस प्रकार हमारे देश में मदर टेरेसा ने अपने जीवन को
समाज सेवा में अर्पित कर रखा था। उसी तरह राजस्थान की जिला खैरतल तिजारा भिवाड़ी नगर जो एक विशाल इंडस्ट्रियल एरिया उसकी रहने वाली शशि कला जी इन्होंने भी अपना जीवन गृहस्ती में रहते हुए भी एक साध्वी काजीवन जी रही है। पशु पक्षी तथा गौ माता वानर आदि पर इनका विशेष ध्यान रहता है सदैव गरीबों की सेवा में तत्पर रहती है। इस तरह के लोग तपस्वी
कहलाते हैं। हमारा फाउंडेशन उनका बारंबार स्वागत करता है तथा उनको यह सम्मान देकर हमारा फाउंडेशन स्वयं सम्मानित होना समझता है। हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं आप सदैव स्वस्थ रहें तथा इस तरह नेकी के काम करते हैंअपने कार्य में अग्रसर बनी रहे ताकि हम सब आपसे प्रेरणा लेकर मानव जाति का ही नहीं अपितु हर जीव जंतुओं का की सेवा कर सके।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा