तिजारा क्षेत्र के ईशरोदा गांव में आपातकाल के दिन को भाजपा नेता देशपाल यादव के नेतृत्व में सिर पर काला कपड़ा बांध कर काला दिवस मनाया। इस बीच भाजपा नेता देशपाल यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है। साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। अहंकार में डूबी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक परिवार के सत्ता सुख के लिए 21 महीनों तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी थी, संविधान में बदलाव किए और न्यायालय तक के हाथ बाँध दिए थे। आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन करता हूं। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, विक्रम सिंह गुर्जर, कपिल कुमार, मोनू, मिंटु, धर्मबीर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा