आज दिनांक 25/06/2024 को आकाश सैनी एवं हसरत हुसैन फारुकी के नेतृत्व में युवा मंच संगठन एवं खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ग्रामीण क्रिकेट लीग 2024-25 का उद्धघाटन राजीव कुमार सिंह बब्बू विधायक के सपुत्र ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह अंकित भईया एवं खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया और पहली गेंद खेल कर किया।
इस मौक़े ब्लाक प्रमुख मुख्य अतिथि अतेंद्र विक्रम सिंह ने कहा की ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन ध्रुव देव गुप्ता एवं हसरत हुसैन फारुकी के द्वारा जी कराई जा रही है वास्तविक रूप बधाई के पात्र है और विधायक पुत्र ने क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिये कहा की उसहैत में जल्द जगह सुनिश्चित कर विधायक जी के माध्यम से स्पोर्ट स्टेडियम बनवाया जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के खेल को पँख लगेंगें।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन गुप्ता ने कहा की ग्रामीण क्रिकेट लीग में फाईनल टीम बिजेता टीम को आगमी मण्डलीये एवं प्रदेश की प्रतियोगिताओं प्रतिभाग कराने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिससे ग्रामीण आँचल की प्रतिभाओं को बड़े अवसर प्राप्त होंगे।
मंच का संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया।
साथ आज हुये मैंचों के मुकाबलों में पहला मुकबला राजपूत क्रिकेट क्लब ने ग्राम करीम नगर ने 134 रन का टारेगेट दिया बनाम द टाइगर क्रिकेट क्लब ग्राम बरैनिया मात्र 40 रन पर आल आउट हो गयी, जिसमें राजपूत क्रिकेट क्लब विजेता रही मैन ऑफ़ द मैंच अवनीश को मिला जिन्होंने 22 गेंदों में 73 रन बनाये।
दूसरा मुकाबला हसनाबाद टाइटंस उसहैत बनाम द लॉयन्स क्रिकेट क्लब की बिच खेला गया जसमें हसनाबाद ने पहले बल्लेवाजी करते हुये 51 रन बनाये लाइन्स ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुये 6 विकेट से मैंच जीत लिया मैंने आफ द मैंच बालकृष्ण रहे जिन्होंने विकेट की हैट्रिक लीं और 11 रन बनाएं।
इस मौके पर ग्रामीण क्रिकेट लीग में एम्पायरिंग परवेज और भूरा भाई ने की और कमेंट्री हसन अली ने की सहयोगियों में अचल गुप्ता आदिल खान आकाश निसरत खान अजय दिवाकर फैजान परदेशी राज वर्मा अजय दीवाकर प्रवीण यादव कासीम अरशद अंकित शर्मा आकाश सैनी आदि उपस्थित रहे।
भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता मनु
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन