सम्भल। शासन एवं यातायात निदेशालय के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस और थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम
में 11 जून 2024 से 25 जून 2024 तक विशेष चेकिंग अभियान वाहनों में हूटर, सायरन, लाल नीली बत्ती एवं दो पहिया चार पहिया वाहनों में पुलिस कलर पुलिस लिखे हुए स्टीकर एवं उत्तर प्रदेश शासन, भारत सरकार
के अनाधिकृत रूप से लिखे एवम लगाये गए स्टीकर को हटवाया जा रहा है अभियान के अंतर्गत आज 575 वाहनों को चेक किया गया यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 195 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के
अंतर्गत किए गए गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से लगे हूटर सायरन को जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। आम जनमानस को यातायात जागरूकता के नियमों के बारे में जागरूक करते बताया गया कि अपने वाहनों को सड़क
किनारे ना खड़ा करें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन खड़ा करें, बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलाये, नशे की हालत में वाहन ना चलाये। वाहन चालकों को यातायात नियम एवं वैधानिक रूप से हूटर
सायरन लाल नीली बत्ती ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करने एवं हटाने की हिदायत दी गई इसी क्रम में बिना परमिट वाली 2 बसो और 1कार का चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए तथा 1 बस और 1 कार को सीज किया गया। अतः सभी वाहन चालकों को एवं जन-मानस से यह अपील की गई की सभी यातायात नियमों का पालन करें ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट