ईमानदार IPS अधिकारी रमित शर्मा को बरेली जोन का ADG बनाया गया है।रमित शर्मा अभी प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर थे। काफ़ी समय से बह प्रयागराज में तैनात थे प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ उन्होने सख्त कार्रवाई, पिछले दो साल से उनके कार्यकाल में प्रयागराज में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई।
आईपीएस अमित शर्मा पहले भी बरेली में PAC व आईजी रेंज के पद पर तैनात रह चुके हैं,बरेली उनके लिए नया नहीं है यहां की आबो हवा से वह पूर्ण रूप से बाकिब है,रमित शर्मा के कार्य व व्यवहार की वजह से जनता में उनकी अच्छी छवि है,

अभी 2 दिन पहले ही एडीजी पीसी मीणा के सख्त रवैया को देखते हुए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली समेत जोन के अधिकारियो ने भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की..


अमरेंद्र कुमार सेंगर बने लखनऊ पुलिस कमिश्नर, प्रकाश डी को रेलवे
शासन ने देर रात आईपीएस अफसर एसबी शिराडकर को लखनऊ पुलिस आयुक्त से एडीजी जोन लखनऊ, एडीजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम, पुलिस आवास निगम के एडीजी प्रकाश डी को रेलवे, रेलवे के एडीजी जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर, एलबी एंटनी देव कुमार एडीजी विशेष सुरक्षा से एडीजी सीबीसीआईडी, अमरेंद्र कुमार सेंगर एडीजी लखनऊ जोन से पुलिस कमिश्नर लखनऊ, रघुवीर लाल एडीजी सुरक्षा से एडीजी सुरक्षा, सी आरपीएफ, के सत्यनारायण एडीजी सीबीसीआईडी से एडीजी ट्रैफिक, बीडी पाल्सन एडीजी ट्रैफिक से एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है
तरुण गाबा बने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज,
प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ,विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर,राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज,यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा‼️