बदायूँ । मालवीय आवास गृह पर तहसील बिसौली के गांव बगरैन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 96 बीघा तालाब भूमाफियाओं से मुक्त अभी तक मुक्त नही कराया है और तालाब के किनारे 936 यूकेलिप्टस के पेड़ पर जबरन तहसील प्रशासन द्वारा अपना बताकर 36 किसानों पर जुल्म किया जा रहा है। भूमाफियाओं को 154 बीघा तालाब नियम विरुद्ध ग्राम सभा का अवैध रूप से पट्टा करना प्रशासन की बड़ी अनिमिताएं उजागर हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े जब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना जारी रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह वह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में 20 जून से धरना शुरु हो गया। प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चलेगा।गरीब बेसरा किसानों के लिए हक जब तक हक नहीं मिल जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
जिलाधिकारी के लिए शुक्रवार को जांच करने के लिए बिंदु सौंप दिए गए जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी एडीएम प्रशासन को सौंप दी गई है।
तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप का कहना है कि धरना स्थल से कई बार जिला प्रशासन ने झूठा आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया था। मगर अब मैं घर खाली हाथ वापस नहीं जाऊंगा चाहे मुझे अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े।