मदरसा ज़ियाउल उलूम में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत योग शिविर सम्पन्न

सम्भल । अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत अरबी फारसी मदरसा ज़ियाउल उलूम, सरायतरीन में सम्पन्न योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसन करा के उनके लाभ बताए गये। इस दौरान मदरसे का स्टॉफ समेत मदरसा छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।


शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत अरबी फारसी मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन में सम्पन्न योग शिविर में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं छात्रों को योग के विभिन्न आसन, जैसे प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि कराकर उनके फायदे

गिनाए गये व आसनो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली ने योग शिविर में बताया कि योग के द्धारा हम विभिन्न बीमारियों को ठीक कर सकते हैं, जो बीमारियां दवाई के द्वारा ठीक नहीं हो सकतीं, उनको योग द्धारा पूर्ण रूप से ठीक किया जा

सकता है। कहा कि दवाईयों से केवल आराम मिल सकता है, पूरी तरह से निजात नही, इसलिए अपनी जीवन शैली में योग को महत्वपूर्ण स्थान दें। शिक्षक नासिर अली खाँ ने भी इस अवसर पर शिक्षक व कर्मचारियों समेत छात्रों को योग के लाभ गिनाए। उन्होने कहा कि योग जैसी भारतीय प्राचीन कला से आज पूरा

विश्व लाभ अर्जित कर रहा है। बोले भारतीय महापुरूषों एवं गुरूओं द्धारा स्थापित योगासन आज पूरी दुनिया में बीमारियों को दूर करने एवं जीवन को स्वस्थ बनाने का मुख्य आधार बना हुई है। इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली, मौ. रिज़वान, ज़की अशरफ, हाफिज़ मौ. ज़ाहिद, मौ. अली, मुजीब अहमद, मौ. इकबाल, नासिर अली, मौ. दानिश, मौ. हफीज़ फैज़ी, मौ. मशकूर, मौ. सरफराज़ समेत मदरसे के दर्जनो छात्र व अभिभावक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट