आमजन की समस्याओं का निवारण राज्य सरकार की प्राथमिकता

आमजन की समस्याओें का समाधान जल्द करें अधिकारीः जिला कलक्टर

जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 117 प्रकरण

खैरथल-तिजारा 20 जून मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं गुड गवर्नेस के निर्देशों का असर धरातल पर नजर आने लगा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुपालना में राज्य के सभी जिलों में जन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य जैसे त्रिस्तरीय जनसुनवाई, रात्रि चौपाल आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें आमजन के दैनिक जीवन से जुड़ी बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य एवं पेंशन सहित विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर जन सामान्य को राहत प्रदान की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री की मंशानुसार राज्य में गुड गवर्नेस के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को समयबद्ध सेवा प्रदान करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण एवं गुड गवर्नेस के लिए उठाए गए कदमों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई प्रमुख है। इसके तहत आमजन के अभाव अभियोगों का पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से जिला स्तर तक क्रमशः माह के प्रथम, द्वितीय व तृतीय गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण उनके स्थान पर ही हो सके।

त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 117 प्रकरण आये तथा 17 का मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 117 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, खेत से रास्ता खुलवाने, सड़क ,आवासीय पट्टा बनवाने, नामांतरण, पथरगढ़ी, जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने पानी की समस्या के परिवादों पर अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को परिवादी के क्षेत्र में टैंकर के

माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड से जन आधार अटैच ना होने वाले परिवादों को तुरंत निर्देशित कर निस्तारित करवाया साथ ही अन्य परिवादों में अधिकारियों को निर्धारित अवधि देकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। पिछली जनसुनवाई में आए परिवाद शत प्रतिशत निस्तारित की जा चुके हैं जिस पर जिला कलेक्टर में सभी अधिकारियों की प्रशंसा की एवं आगे भी इसी प्रकार कार्य कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश भी दिए की उपखंड स्तर के परिवारों को उपखंड स्तर पर समाधान करें ताकि परिवादियों को जिला स्तर पर जनसुनवाई में न आना पड़े।

इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आये विभिन्न परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत दी जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिये सभी विभाग-अधिकारी मिलकर काम करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सके।

जनसुनवाई के दौरान स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाबूलाल माली,सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक अजय यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक महेंद्र कुमार , कोष अधिकारी सुरेश कुमार बंसल,सीएमएचओ अरविंद गेट सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार