बकरीद पर ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। इस दाैरान पर्व की एक-दूसरे को बधाई दी गई, बच्चे भी नमाज पढ़ने सजधज कर पहुंचे।

उघैती। बदायूं बकरीद पर्व हर्षल्लास से मनाया जा रहा है। उघैती कस्बा के ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने पहुंचे और अल्लाह की इबादत में हजारों हाथ उठाये गये । देश में खुशहाली और तरक्की की दुआ की गई। इसके बाद कुर्बानी दी गई। परिवार के सदस्यों के साथ बच्चे भी सजधजकर नमाज अदा करने पहुंचे। वहीं,- मस्जिद के इमाम ने कहा कि कुर्बानी के मायने खुदा को राजी करना है।
हमें एक-दूसरे के काम आना चाहिए और दिखावे से बचना चाहिए। इंसान को इंसान के काम आना चाहिए। बेहतरीन इंसान वही है, जो किसी को तकलीफ ना पहुंचाए। अल्लाह उस व्यक्ति को पसंद करते हैं, जो दूसरों के काम आता है। हमें दूसरों को खुशी ध्यान रखना चाहिए। गरीब लोगों के प्रति हमदर्दी रखनी चाहिए।

इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कौशिक समस्त पुलिस-स्टॉप प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुबह से ही पुलिस सतर्क नजर आई जिस जगह पर नमाज अदा की जाती है पुलिस प्रशासन पहले से ही तैनात।

रिपोर्टर अकरम मलिक