सम्भल । ईदुल अज़हा की नमाज़ संभल ईदगाह पर अमन सुकून भरे माहौल मे सम्पन्न हो गई। इमाम साहब ने नमाज़ अदा कराते हुए शांति व भाईचारे को दुआ कराई।
सोमवार को जहाँ ईदुल अज़हा का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया तो वहीं संभल की ईदगाह पर ईदुल अज़हा की नमाज़ भी शांति पूर्ण तरिके से अदा की गई। इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना ज़हीरुल इस्लाम ने 8:30 पर
नमाज़ अदा कराते हुए फोरन ही खुतबा पेश किया। साथ ही साथ मुल्क मे अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ कराई। इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईदुल अज़हा की मुबारकबाद पेश की ओर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा की क़ुरबानी का ध्यान रखे कहीं
भी ऐसी जगह क़ुरबानी ना करें जिससे किसी को तकलीफ हो या एतराज़ हो, कोई ऐसा काम ना करें जिसको लेकर अमन शांति को ठेस पहुंचे सुकून के साथ क़ुरबानी कर अमन शांति ओर भाईचारा बनाये रखें। इस मौक़े पर ईदुल अज़हा की नमाज़ के दौरान पुलिस
प्रशासन अलर्ट रहा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गए। ईदुल अज़हा की नमाज़ के दौरान राजनीतिक, सामाजिक ओर धार्मिक हस्तियाँ भी ईदगाह पर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देती नज़र आयी। इस मौक़े पर कामिल एडवोकेट, सईद अख्तर इसराइली, पीर
जी सय्यद तालिब हुसैन, फरज़न्द अली वारसी, मोहम्मद शहज़ाद, अदनान साबरी खान आदि शामिल रहे। घरों मे दस्तरखवान वसी किये गए ओर क़ुरबानी कर एक दूसरे के घर दावत का आयोजन किया गया। विधायक इक़बाल महमूद, सांसद जियाउर्रेहमान बर्क, चेयरमेन पति चौधरी मुशीर, पूर्व चेयरमेन नुसरत ईलाही, सपा नेता पूर्व प्रत्याशी आँवला विधानसभा साजिद खा, समाजसेवी हाजी मोनिस, पूर्व विधायक अकीलुर्रेहमान खान, भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी फैसल, व्यापारी सुरक्षा फौरन संस्थान के जिलाध्यक्ष हाजी कासिम, कांग्रेस नेता मुशीर खा तरीन, हाजी आरिफ तुर्की, आदि ने लोगों को ईदुल अज़हा की मुबरकबाद देते हुए अमन शांति का माहौल बनाये रखने की अपील की गई है ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट