श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा पर लगाई आस्था की डुबकी ,उमड़ी भीड़
बदायूँ । कछला गंगा घाट भागीरथी में दशहरा के पावन पर्व पर पतित-पावनी में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगाघाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला तड़के चार बजे से ही शुरू हो गया। सात बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई।कछला ,कादरगंज, हुसैनपुर और अटेना के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ रही। लोग तड़के सुबह से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे हैं। गंगाघाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा जहां जाम ने वाहनों की रफ्तार रोक दी। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद की पूजा अर्चना की गंगाघाट पर दिनभर भीड़ उमड़ी रही। दिन भर हर-हर गंगे के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने गंगाघाट के किनारे धार्मिक अनुष्ठान कराए। इस बीच कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जाम की वजह कई किलोमीटर पैदल चले गंगा दशहरा पर रविवार पूरे दिन कछला गंगाघाट आस्था का मेला उमड़ा। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया। बीते साल डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे। तड़के से ही गंगाघाट पर हर-हर गंगे की गूंज सुनाई देने लगी। सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद गंगाघाट पर ही मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना भी की गई।
एसएसपी ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एसएसपी ने गंगा दशहरा पर्व पर होने वाले स्नान को देखते हुए गंगा के घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा उन्होंने ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था जिसमें ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने और बेहतर सुविधाएं के लिए प्रबंधन से कहा था।