ओसामा रोड पर स्थित मिशन इंग्लिश हाई स्कूल सिविल लाइंस में रही फादर्स डे की धूम फादर्स डे सेलिब्रेशन के साथ ही हुआ 25 दिवसीय वाइब्रेट समर कैंप का रंगारंग समापन
बदायूँ। आज दिनांक 15 जून 2024 शनिवार को 25 दिवसीय समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ। बच्चों ने बहुत ही अनोखे अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेशन के रूप में अपनी-अपनी भावनाओं और अपने प्रेम को अपने पिता के लिए समर्पित किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने मैं हूं अपने पापा की कार्बन कॉपी नृत्य पर सभी का मन मोह लिया इसी के साथ ही नन्ही मुन्नी बच्चियों ने रंग बिरंगी परिधानों में सज कर सबसे अच्छा कौन है। मेरे पापा ने सबको भाव विभोर कर दिया।
सीनियर गर्ल्स ने अपने पापा को जमीन और आसमान और अपना सब कुछ मानते हुए उनकी हर एक मुसीबत में दुख के समय खड़े होने वाले पापा को अपनी भावनाओं को समर्पित करते हुए मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति दी।
गीत के बोल थे मेरी जमीन आसमान मेरे पापा
फिर क्या था सीनियर वर्ग में बालक भी किसी से पीछे
नहीं थे उन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया कि पिता से ही मेरा नाम है और पिता मैं ही मेरी जान है। जब पिता का साया सर पर हो तो हमारे कदमों में आकाश है। कार्यक्रम का शुभ आरंभ रेवरेंट केपी सिंह जो कि आज के मुख्य अतिथि थे ।उनके आशीर्वचनों से हुआ तत्पश्चात स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री Ritika Wellington ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए बच्चों
को शुभकामनाएं दी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस अवसर पर अपने आप को पीछे नहीं रखा मैडम
नलिनी सिंहा वर्तिका मैडम और महिमा मैडम ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपने पिता के लिए अपना आभार और प्यार व्यक्त किया वहीं कक्षा 8 की छात्रा सारथी और कक्षा 8 के ही छात्र आदर्श सिंह ने अपने मधुर स्वर में पिता को बहुत ही सुंदर गीत समर्पित किया विद्यालय में Administrator मिस्टर चंद्रशेखर अप्पा अहिरानी ने भाव विभोर होकर
सभी को आशीर्वाद वचन दिए और बच्चों को पिता का महत्व समझाया।
अंत में विद्यालय की प्रबंध निदेशक श्रीमती शोभा फ्रांसिस ने सभी शिक्षकों प्रिंसिपल और बच्चों को
25 दिवसीय सफलतापूर्वक संपन्न हुए वाइब्रेट समर के लिए बधाइयां देते हुए 30 जून तक 15 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की ओर बच्चों को यह बताया कि आप सब लोग अपना ध्यान रखें कोल्ड ड्रिंक को नो कहते हुए नींबू पानीऔर शिकंजी
का सेवन करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
इसके साथ ही उन्होंने सभीअभिभावकों के उनके भरपूर सहयोग के लिए तथा इस समर कैंप को सफलतापूर्वकसंपन्न करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कक्षा9 के छात्र काव्यांश पांडे द्वारा बहुत ही रुचि पूर्वक ढंग से किया गया।