बदायूँ । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार के लिए रेलवे स्टेशन से पहले जत्था रवाना करते हुए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा चार दिवसीय राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में लाल कोठी के मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़े आंदोलन पर रणनीति तय होगी देश भर के सभी प्रदेशों के पदाधिकारी निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कर्ज माफी एमएसपी विशेष निर्णय लिए जाएंगे। बदायूं से शविवार को चंदौसी बहजोई बदायूं घटपुरी कछला से कई जत्था रवाना होंगे।
जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा केंद्र की सरकार बनते ही किसानों पर वसूली को लेकर उत्पीड़न शुरू हो

गया। जनपद के कई मुद्दे राष्ट्रीय पंचायत में उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा धान के बीज पर एमआरपी से ज्यादा सैकड़ो की संख्या में कीमत वसूली जा रही है लाखों रुपए की खुले आम लूट हो रही है उन्होंने कहा प्रशासन की मिली भगत से अन्नदाता की लूट की जा रही है। धान का रेट बाजार मूल्य में 700 रुपया प्रति किलो के हिसाब से बिकना चाहिए परंतु1000 प्रति किलो से ज्यादा खुलेआम बिक रहा है। प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बदायूं के कई मुद्दे राष्ट्रीय शिविर में उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा हरिद्वार के लौट ने के बाद बदायूं में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।मोहनलाल मौर्य के नेतृत्व में हरिद्वार के लिए सैकड़ो की संख्या में किसान नेता रवाना हुए।