जिले के विकास को गति देने के लिए बुधवार को विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में जनहित के कई मुद्दे उठाए गए। जनता की समस्याएं बताई गई, जिनका हाथोंहाथ निस्तारण का खाका तैयार किया गया।
आचार संहिता के कारण रुके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिए। नवनिर्वाचित सांसद आंवला नीरज मौर्य ने कहा कि हर घर जल योजना के तहत जो रोडे खोदी गयी थी, वह अभी तक सही नहीं हुई हैं। इस पर अफसरों ने कार्यदायी संस्था द्वारा 688 गांवों के मार्गों को ठीक करा देने की जानकारी दी गयी। इफको फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से बीमारियां फैलने की भी समस्या रखी गयी। डीएम ने आरओ प्रदूषण को फैक्ट्री के आस-पास एकत्र पानी का सैंपल लेकर जांच करवाकर अगली बैठक में रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए। मीरगंज के विधायक डा. डीसी वर्मा ने बताया कि ढकिया (कुल्ली) में डैम टूट गया है, जिससे बीस गांव के लोगों को आवागमन में असुविधा हो
- विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उठे मुद्दे
- ढकिया (कुल्ली) में डैम टूटने पर सहायक अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश
विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते अधिकारी सौ. सुवि
रही है। डीएम ने अधिशासी अभियंता रुहेलखंड नहर को 16 जून तक डैम के नवीनीकरण का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजने और संबंधित सहायक अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि जिले में 10 नई गोशालाएं बनकर तैयार हैं, जिनमें नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर पशु संरक्षित किए जाएंगे। बैठक में सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, सांसद आंवला नीरज मौर्य, एमएलसी
कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा, विधायक नवाबगंज डा. एमपी आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डा. राघवेन्द्र वर्मा, विधायक फरीदपुर डा. श्याम बिहारी लाल, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, सीएमओ डा. विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, अपर नगर आयुक्त सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह