उसावाँ । गुरुवार को शाम पांच बजे के करीब थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज के के तिवारी की अध्यक्षता में शुरु हुई , बैठक शुरु होने पर सबसे पहले बैठक में मौजूद कस्बा व
ग्रामीण क्षेत्रों से आये सम्भ्रांत लोगों से परिचय हुआ, इसके बाद बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ केके तिवारी ने कहा कि सभी लोग त्यौहारों को आपसी तालमेल व सद्भावना के साथ मनाये , कोई नई परम्परा न
डाले , सोशल मीडिया पर गलत कमेंट , भड़काऊ पोस्ट न डाले जिससे किसी की भावनाएं आहत होती हैं , यदि कोई इस प्रकार की पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी , क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें
, थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने पीस कमेटी की बैठक में आये क्षेत्रीय लोगों से कहा कि यदि आपके गांव या क्षेत्र में कोई विवाद है तो उसे हमें बताएं जिसका समय से निस्तारण किया जा सके , साथ ही यह भी कहा कि खुरापतियों पर नजर रखी जा रही है , कोई असामाजिक
तत्व खुरापात न करें , बैठक में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्राम प्रधान , बीडीसी सदस्य , धर्मगुरुओं के साथ साथ गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर बिक्की गुप्ता