अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश सहित

सम्भल । विधानसभा में आज 2024 चुनाव मैं उत्तर प्रदेश की जनता के प्रचंड बहुमत देने पर धन्यवाद यात्रा चौधरी सराय तारीन कैंपस से प्रारंभ हुई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संभल की जनता का धन्यवाद किया। जैसे ही धन्यवाद यात्रा चौधरी सराय चौराहे पर पहुंची चौधरी सराय चौराहे पर योगी की पुलिस ने धन्यवाद यात्रा को आगे नहीं बढ़ने दिया पूरी तरह से योगी की पुलिस हिटलर शाही पर उतर आई न केवल यात्रा रोकी गई बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी की गई आमतौर पर निर्वाचन में जनता से अधिक से अधिक वोट की अपील सामाजिक संगठन के साथ-साथ सरकार भी करती आ रही है लेकिन 2024 के चुनाव में जिस तरीके से योगी की पुलिस ने जनता के वोट के लोकतांत्रिक अधिकार को वोट ना डालने देने से वंचित करने का प्रयास किया अपितु कांग्रेस के पोलिंग स्टेशन के कार्यालय से वोटिंग लिस्ट को भी छीन कर ले गए वोट डालने आ रहे लोगों को धमकाया गया। जो काम पोलिंग स्टेशन पर अंदर बैठे अधिकारियों का होता है उसे पुलिस ने असंवैधानिक रूप से अपने हाथ में लेकर सड़कों पर लोगों के वोट आधार कार्ड चेक किया तथा धमकाया की डबल आईडी लेकर आओ इतने दबाव के बावजूद उत्तर प्रदेश तथा संभल की जनता ने प्रचंड बहुमत इंडिया

गठबंधन को देकर यह साबित कर दिया कि हम संविधान भी बचाएंगे और अपना लोकतांत्रिक अधिकार भी लेकर रहेंगे उत्तर प्रदेश की जनता के इस जब्बे को सलाम करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जब संभल पर निकले तब भाजपा की सरकार को यह भी हजम नहीं हुआ और योगी की पुलिस ने जनता का आभार भी व्यक्त नहीं करने दिया लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नहीं है वह पूर्व नियोजित कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा में करेंगे और धन्यवाद यात्रा हर विधानसभा में निकलेगी
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह, मुशीर खान तरीन, मोहम्मद अब्बास राणा, डीके वाल्मीकि, दाऊद पाशा, अकील अहमद, रोहित सैनी, नजारुल हसन, मौअजजम हुसैन, अक्षय ठाकुर, कलीम खान, बब्बू खान, सत्येंद्र पाल, इरफान अली, मो0 शफी सैफी, इफ्तिखार कुरैशी, जितेंद्र कुमार सैनी, राहत जान, मो0 कासिम, उरवा तुर्की, हाजी रईस, फिरासत अली, तब्बन खान, सुरेंद्र सिंह, फैसल अली, फैजान आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट