ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने उठाया सार्थक कदम

जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप फण्ड गांव मुरचौड़ा के कंपोजिट बेसिक स्कूल में तैयार कराई खगोल विज्ञान एवं विज्ञान प्रयोगशाला

आज प्रयोगशाला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन व निरीक्षण, गांव के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किए जाने के दिये निर्देश

बरेली, 21 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी स्थित ग्राम मुरचौड़ा के कंपोजिट बेसिक स्कूल में 16 लाख की लागत से तैयार की गई खगोल विज्ञान एवं विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन व निरीक्षण किया।

इस प्रयोगशाला का निर्माण जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करने के उद्देश्य से कराया है।

इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटिकल गैप फण्ड से मेरे द्वारा पिछले 6 महीने में यह खगोल विज्ञान प्रयोगशाला बनवायी गयी है। आज उसका भ्रमण एवं उद्घाटन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर मुझे भी प्रसन्नता हो रही है,आशा है कि उक्त प्रयोगशाला से आसपास के कई विद्यालयों के बच्चों को बेहतर पढ़ाई में मदद मिलेगी |

जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला में मौजूद हर उपकरण के विषय में बारिकी से जानकारी ली और प्रयोगशाला में बेहतर व्यवस्था के लिए प्रभारी इंचार्ज केदार सिंह की प्रशंसा की और निर्देश दिये गये कि इस स्कूल के बच्चों के अलावा आसपास के स्कूलों के बच्चों को भी प्रयोगशाला दिखाई जाए ताकि वे भी ज्ञान अर्जित कर सकें। प्रयोगशाला को तैयार करने वाली एजेंसी को बेहतर रखरखाव किए जाने के निर्देश दिये गये कि ताकि पांच साल से पहले किसी भी तरह की कोई खराबी न आ सके।

जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लासेस के बारे में भी बच्चों से सवाल जवाब किए। इसके बाद विद्यालय परिसर में ही पौधारोपण किया।

जिलाधिकारी ने तहसील बहेड़ी स्थित मेगा फूड पार्क के पास देवरनिया नदी से हो रहे कटान का भी किया निरीक्षण सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कटान रोकने हेतु स्टड बनाने व स्वीकृत डीपीआर के अनुरूप कार्य कराये जाने के दिये आवश्यक निर्देश