सम्भल । बार एसोसिएशन द्वारा एक पत्र माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश , मंडलायुक्त ,जिलाधिकारी, अपरकिलाधिकारी सहित सभी अधिकारीगण को प्रेषित किया गया।जिसमें कहा गया कि सम्भल मैं राजस्व अधिकारी काश्तकारों का आर्थिक एवम मानसिक शोषण कर रहे हैं, सम्भल तहसील के सभी गांव में रियल टाइम खतौनियों में काश्तकारों के अंश गलत अंकित किए गए हैं प्रशासनिक स्तर पर उक्त रियल टाइम खतौनी शुद्ध कराई जानी चाहिए, सम्भल में राजस्व कर्मचारियों द्वारा तमाम आबंटन पत्रावलियां गायब कर दी गई हैं गायब पत्रावलियों की सूची बनाई जाएं,एवम एक अभियान चलाकर असंक्रमणीय भूमिधर काश्तकारों को संकमणीय भूमिधर घोषित किया जाए।संभल मैं राजस्व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी माननीय राजस्व परिषद के आदेशों एवम निर्देशों की अवमानना करते हुए गेरविवादित नामांतरण पत्रावलियों को बेवजह निरस्त कर देते है उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही प्रतावित की जानी चाहिए।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट