जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में तैनात है संविदा कर्मी

डीएम मनीष बंसल से इस कर्मचारी पर लगाम लगाने की मांग

सम्भल। जिले के कई पत्रकारों ने अवैध शुल्क लेकर पास जारी करने के आरोप जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों जितेंद्र कुमार पर लगाए हैं, इस मामले में सम्भल जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिलकर जांच करने की मांग की गई है।
सम्भल जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में दर्जनों पत्रकारों का नाम लिस्ट में दर्ज हैं ।इस कार्यालय में लिस्ट में नाम दर्ज कराना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यहां अवैध शुल्क लिए बगैर कुछ पत्रकार अपने बैनर का नाम रजिस्टर्ड नहीं करा सकते हैं, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में तैनाद जिनेंद्र कुमार को हर वक्त रुपए की दरकार होती है, वह बगैर अवैध शुल्क लिए काम नहीं करना चाहता, ऐसे में कार्यालय में तैनात्मक उच्च अधिकारी आंख मूंद कर उसकी अवैध उगाई को सहन करते रहते हैं, एक तरह से कहा जा सकता है कि वह सब कुछ जानकार भी इस कर्मचारी की धनउगाई को बर्दाश्त करते रहते हैं, अब लोकसभा चुनाव आए तो जिला सूचना कार्यालय में रजिस्टर्ड दर्जनों पत्रकारों के मतगणना के दिन पास जारी नहीं किए गए है, जिससे वह एंट्री नहीं कर पाए और महत्वपूर्ण समाचार अपने ऑफिस को भेजने में असमर्थ रहे हैं,इस मामले में उन्होंने जिला सूचना अधिकारी और तैनात कर्मचारियों को फोन करके कारण जानना चाहा तो अधिकतर फोन उठाया नहीं और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया, पत्रकारों में रोष है कि बिना कारण बताएं उनके पास क्यों नहीं बनाए गए हैं, अभी तक न्यूज़ चैनल जिला संवाददाता सचिन रस्तोगी ने जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी जितेंद्र कुमार पर आरोप लगाया है कि उनका अथॉरिटी लेटर 700 रूपया अवैध शुल्क लेकर जमा किया गया, मेरा एक पास बना दिया गया जबकि महिला सहयोगी का पास नहीं बनाया गया,उन्होंने आरोप लगाया है कि पास जारी करने के लिए जितेंद्र कुमार 500 रूपया की और मांग कर रहा है, जो वह नहीं दे सका तो महिला सहयोगी का पास जारी नहीं किया गया है, सचिन रस्तोगी के साथ ही ऐसा नहीं किया गया है,बल्कि सम्भल जिले के दर्जनों पत्रकार ऐसे थे जिनके मतगणना के दिन एंट्री पास कार्यालय से जारी नहीं किए गए हैं, सूत्रों की माने तो जितेंद्र कुमार हर किसी पत्रकार से 500 रूपया अवैध शुल्क लेकर पास जारी कराता है, जो पत्रकार सुविधा शुल्क के तौर पर रुपए दे देता है उसका पास जारी कर देता है और जो रुपया देने में असमर्थ है उसका पास जारी नहीं करता है, (डीआईआओ) ग्रुप में अपनी मनमानी चलता है, सम्भल जिले के पत्रकारों ने सम्भल जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिलकर जितेंद्र कुमार की शिकायत करने और मामले की जांच के साथ कठोर कार्यवाही कराने का मन बनाया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट