पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

कुंवर गांव । मामला बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक महिला का कोर्ट में विचाराधीन मुकदमा की जगह पर निर्माण रोकना महंगा पड़ गया । दबंग विवादित जगह पर निर्माण कर रहे थे।
पुलिस ने दो दिन बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।
पूरा मामला बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अमानावाद का है जहां रहने वाली महिला रामादेवी पत्नी दीनानाथ ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव में उसकी जगह है जिसका एसडीएम कोर्ट दातागंज में मुकदमा विचाराधीन है घटना 10 जून की है शाम करीब पांच बजे महिला घर पर थी जहां गांव के प्यारेलाल ,किशनलाल ,प्रेमपाल , राजेंद्र, रामकिशोर महिला की जगह पर जबरन निर्माण कर रहे थे ।जब महिला ने इसका विरोध किया तो सभी एक राय होकर घर में घुस आए और महिला के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया फायर मिस हो गया । जिसके बाद दबंगों ने महिला को लात घूसों व सिर में तमंचे बट मारकर घायल कर दिया ।महिला मौके पर शुब्ध होकर गिर पड़ी जहां महिला की पुत्र वधु गीता जब बचाने दौड़ी तो दबंगों ने उसे भी बुरी तरह पीट दिया ।गीता तीन माह की गर्भवती है उसके गंभीर चोट लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई आरोप है कि पुलिस ने उल्टा महिला के लड़के दयाराम व नाती सुरेश को ही थाने में बंद कर दिया महिला घायल अवस्था में थाना परिसर में गिड़गिड़ाती रही पुलिस ने उसको मेडीकल परीक्षण के लिए भेजना भी उचित नहीं समझा ।
चर्चा है कि गर्भवती महिला के पेट में बच्चे की मौत हो गई है।
महिला ने मंगलवार को पुलिस पर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।