सहसवान : नगर में हार्डमिक्स और इंटरलॉकिंग सड़क को तोड़कर पाइप लाइन डालने का काम काफी समय से चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत मानक के अनुसार नहीं की जा रही है ।इसकी शिकायत नागरिकों ने जिलाधिकारी से की है ।
जिलाधिकारी को भेज शिकायती प्रार्थना पत्र में अली मोहम्मद, अरुण, हारून, दीपक, मोहम्मद यासीन, गफ्फार खान, राम मोहन, जगदीश आदि नागरिकों ने बताया है कि नगर में घर-घर जल पहचाने के उद्देश्य हार्डमिक्स और इंटरलॉकिंग सड़क को तोड़कर पाइपलाइन डाली जा रही है। पाइपलाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत का काम मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है। सड़क की मरम्मत बहुत घटिया तरीके से की जा रही है। जिसमें नाम मात्र की बजरी वह कोलतार मिलाया जा रहा है। हार्डमिक्स सडक को मशीन के स्थान पर हाथ से डाला जा रहा है। जिस कारण से सड़क पर बजरी ठीक से नहीं चिपक रही है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क को उसी प्रकार बनाया जाएगा जिस प्रकार सड़क पूर्व में बनी थी अगर इसमें कोई लापरवाही ठेकेदार द्वारा की जा रही है। तब जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।