सहसवान: राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले पर आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उचित मुआवजा, सुरक्षा दिलाए जाने और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसडीएम प्रेमपाल सिंह को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि कश्मीर के रियासी में कट्टरपंथी आतंकवादियों द्वारा हिंदू श्रद्धालुओं पर कायराना हमला किया गया। इसमें 10 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि 32 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि हिंदू तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं हैं। मृतकों के आश्रितों को 50-50 और घायल यात्रियों के स्वजन को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए ताकि देश में आतंकवादी घटनाओं पर रोक लग सके। इसके अलावा सभी धार्मिक तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर बजरंग दल के नगर उपाध्यक्ष मयंक, ब्लाक उपाध्यक्ष रोहित, नगर महामंत्री हर्षित, नगर मंत्री गौरव, अक्षत सक्सेना, अनिल आदि मौजूद रहे।