सहसवान। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पाठक, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष धीरज सक्सेना बाबू जुल्फिकार कमर अहमद कु0 प्रियंका अपनी स्टाफ के साथ नगर के बीचो-बीच स्थित रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण जिलाधिकारी बदायूं के निर्देश पर किया बताते चलें काफी लंबे समय से रोडवेज बसें सहसवान बस स्टैंड पर नहीं आती हैं ।इसको लेकर नगर वासी एवं राजनीतिक दल रोडवेज बस स्टैंड की

मांग करते चले आ रहे हैं की सहसवान बस स्टैंड से रोडवेज बसों का संचालन शुरू होना चाहिए निरीक्षण के समय सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पाठक कहां की अगर मेंन रोड पर सरकारी जगह हो तो वहां पर बस स्टैंड की स्थापना की जा सकती है। इस बाबत उन्होंने उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह को फोन करके अवगत कराया की अगर सहसवान में रोड किनारे रोडवेज बस स्टैंड के लिए जगह उपलब्ध हो सके जिससे सहसवान में रोडवेज डिपो बनाया जा सके उप जिलाधिकारी ने खाली जगह देखने के लिए आश्वासन दिया है।