सम्भल। यूपी के जनपद सम्भल में जब भी चुनाव आते हैं हर बार सूचना अधिकारी के लिए उनके कार्यालय में रजिस्टर्ड पत्रकारों के पास जारी होने और न होने को लेकर एक समस्या उत्पन्न हो जाती है, अब लोकसभा चुनाव का मतदान और मतगणना समाप्त होने के साथ इस कार्यालय पर दबाव आखिर खत्म हो गया है, लेकिन मीडिया के पास जारी करने में उनके कार्यालय के ऊपर जो आरोप लगे हैं इससे पहले शायद ही कभी लगे होंगे, सम्भल जिले के कई पत्रकारों से अवैध शुल्क लेकर पास जारी करने के आरोप जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों पर लगाए हैं, सम्भल जिलाधिकारी मनीष बंसल से मामले की जांच करने की भी मांग की है,
सम्भल जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में दर्जनों पत्रकारों का नाम लिस्ट में दर्ज है, इसके हिसाब से ही कार्यालय में तैनात कर्मचारी चुनाव को देखते हुए शर्तों के साथ उनके पास जारी करते हैं और जिला सूचना अधिकारी अपने हस्ताक्षर से उसको प्रमाणित करते हैं, जिन पत्रकारों का नाम कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है उनका एंट्री पास जारी करने की अनुमति कार्यालय में किसी को नहीं है,अब लोकसभा चुनाव आए तो जिला सूचना कार्यालय में रजिस्टर्ड दर्जनों पत्रकारों के 3 जून मतगणना के दिन पास जारी नहीं किए गए है, जिससे वह एंट्री नहीं कर पाए और महत्वपूर्ण समाचार अपने ऑफिस को भेजने में असमर्थ रहे हैं,इस मामले में उन्होंने जिला सूचना अधिकारी और तैनात कर्मचारियों को फोन करके कारण जानना चाहा तो अधिकतर ने फोन उठाया भी नहीं है और मोबाइल स्विच ऑफ रखें गए है, 3 जून के दिन कुछ पत्रकार कार्यालय पर एंट्री पास लेने के लिए खड़े रहे हैं देर शाम तक कार्यालय ही नहीं खुला है ,जिससे उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा है,पत्रकारों में रोष इस बात का है कि बिना कारण बताएं उनके पास क्यों नहीं बनाए गए हैं,कलम हिंदुस्तानी के जिला संवाददाता सुआलेहीन अशरफी ने जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी जितेंद्र कुमार पर आरोप लगाया है कि उनका अथॉरिटी लेटर 500 रूपया अवैध शुल्क लेकर जमा किया गया, फिर भी पास नहीं बनाया गया,उन्होंने आरोप लगाया है कि पास जारी करने के लिए जितेंद्र कुमार 500 रूपया की और मांग कर रहा है, जो वह नहीं दे सका तो उसका पास भी जारी नहीं किया गया है,सुआलेहीन अशरफी के साथ ही ऐसा नहीं किया गया है,बल्कि सम्भल जिले के दर्जनों पत्रकार ऐसे थे जिनके मतगणना के दिन एंट्री पास कार्यालय से जारी नहीं किए गए हैं, सूत्रों की माने तो जितेंद्र कुमार हर किसी पत्रकार से 500 रूपया अवैध शुल्क लेकर पास जारी करने का मन बना चुके है जो पत्रकारों ने देने मे अ सहमति जता दी तो उनके प्रवेश पास भी नहीं बनाए गए हैं, सम्भल जिले के पत्रकारों ने सम्भल जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिलकर जितेंद्र कुमार की शिकायत करने और मामले की जांच के साथ कठोर कार्यवाही कराने का मन बनाया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट