जीवन सुरक्षा को युद्ध की नहीं, शुद्ध चिंतन की जरूरत : संजीव

बदायूं : बिल्सी रोड स्थित पोप सिंह इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे

त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन तंबू निर्माण, गैजेट्स, डूबते हुओं को बचाने आदि की ट्रेनिंग दी गई।


प्रबंधिका मेखला सिंह ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है।
जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि

स्काउटिंग कम से कम साधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है। जीवन सुरक्षा को युद्ध नहीं, शुद्ध चिंतन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी और

प्राणी जगत के लिए जल, जंगल और जमीन को बचाना ही होगा।
शिविर में स्काउट गाइड को तंबू निर्माण, गांठे बंधन,

गैजेट्स, गेट, प्राथमिक उपचार, मरीज को लेजाने के तरीके, डूबते हुओं को बचाने, आग में फंसे लोगों को निकालने आदि की ट्रेनिंग दी गई। प्रधानाचार्य प्रदीप

कुमार गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण कर बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर शिक्षिका संतोष, शिवम कुमार शर्मा, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा