संविधान दिवस पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का कार्यक्रम आयोजित
बदायूं। संविधान दिवस पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस ने कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर रिजर्व पुलिस लाइन में जागरूकता रैली का आयोजन किया। और इस माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिह, राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज, श्रीकृष्ण इंटर कालेज के छात्र/छात्रा तथा एनसीसी के छात्र/छात्राएं, व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण, ऑटो/टेंपो चालक उपस्थिति रहे।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओ के द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। स्कूली छात्र/छात्राओं को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यातायात पुलिस कर्मियों को,ऑटो चालक व स्कूल के छात्र/छात्राओं की जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसे मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन से शुरु होकर पुलिस लाइन चौराहा, इन्द्रा चौक, दातागंज तिराहा से वापस पुलिस लाइन आकर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेशचन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिह द्वारा बिना हैलमेट दो-पहिया वाहनो का संचालन कर रहे वाहन चालको को हैलमेट वितरण किये गये। साथ ही साथ दो पहिया वाहन
चालाको को हैलमेट लगाकर वाहन चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर (टीएसआई)ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामसेवक राठौर,राम लड़ैते राजपूत, मुरारी लाल, सुरेश त्यागी, ललित कुमार, नासिर खान, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह का सड़क सुरक्षा यातायात माह कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।