सम्भल। थाना AHT जनपद सम्भल राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जनपद सम्भल से पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत एवं

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना AHT पुलिस टीम, श्रम परिवर्तन अधिकारी, CWC व मैडिकल टीम की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम उन्मूलन बाल मजदूरी बाल भिक्षावृत्ति की

रोकथाम हेतु थाना चंदौसी क्षेत्रान्तर्गत बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया । इस दौरान विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल, कारखानाे में कुल 16 संस्थानो स्थानों पर छापेमारी की गयी, जहां से कुल 18 बालक बालिकाओं को रेस्क्यू कर उनके माता-पिता के सुपुर्द

किया गया व स्थानों के स्वामियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गयी तथा हिदायत दी गयी तथा मानव तस्करी /बाल श्रम /बल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व पुनर्वास अभियान के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किया गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट