भीषण गर्मी में जल और जंगल से हो रही प्राणियों की रक्षा : डा. वीरपाल

बदायूँ : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में गांधी नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे निश्शुल्क जल सेवा शिविर के 12वें दिन स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाया।


स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा से अलौकिक आनंद और परम सुख की अनुभूति होती है।
स्काउट संस्था के डा.वीरपाल सिंह सोलंकी ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और तेज धूप से जल और जंगल से ही मनुष्य और प्राणियों की जीवन रक्षा हो रही है।


जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में निश्शुल्क जल सेवा शिविर का संचालन हो रहा है। इस मौके पर गाइड रेनू, शीतल, प्रेम कश्यप, देवांश मिश्रा, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा