सम्भल । हयात नगर थाना क्षेत्र निवासी सुखराम पुत्र नन्हे ने पुलिस क्षेत्रधिकारी अनुज कुमार चौधरी सम्भल के यहां पहुंच कर बीते दो माह पूर्व हुई बेटे की मौत का आरोप गाँव के ही हरनारायन,अजय,सुरेश व मुरादाबाद निवासी हरनारायन के दामाद मोनू पर लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मामला दो माह पुराना है दो माह पूर्व पीड़ित सुखराम के पुत्र डमरू को गाँव के आरोपी बहला फुसलाकर के अपने साथ मुरादाबाद ले गए थे। लेंकिन बेटे के नही लौटने पर पीड़ित ने आरोपियों के घर जाकर पूछताछ करनी चाहिए जिस पर देखा तो आरोपियों के परिवार वाले अपना अपना घर छोड़ घर से फरार हो गए उधर पीड़ित के बेटे ने आरोपियों से मौका पाकर मुरादाबाद से बाइक द्वारा भागने का प्रयास किया जिस पर आरोपी ने म्रतक का पीछा करना शुरू कर दिया आरोप है सम्भल मुरादाबाद स्थित जटपुरा के निकट पीड़ित के बेटे डमरू को ट्रक के निकट बाइक से टांग मार धक्का दे दिया जिस कारण डमरू की ट्रक के नीचे आने से मौके पर
दर्दनाक मौत हो गई थी,जिस की शिकायत म्रतक के पिता द्वारा मैनाठेर थाना पर की गई थी,आरोप है कि इस सम्बन्ध मे पीड़ित दो बार बेटे की मौत पर कार्यवाही हेतु तहरीर दे चुका है जिस पर कार्यवाही नही होने के कारण वह मुरादाबाद पुलिस के आला अधिकारियों से भी कार्यवाही हेतु गुहार लगा चुका है। जिस पर कार्यवाही नही होने के कारण आरोपीयो के हौसले ओर बुलन्द हो गए है जिस कारण अब वह इस मामले के गवाह विक्रम निवासी दौलतपुर हायतनगर थाना क्षेत्र के घर आकर उसको धमकी देकर गए है ।अगर तूने गवाही दी तो जिस तरह हमने डमरू को ट्रक के नीचे मारा है ।इसी तरह तुझे ओर तेरे परिवार को भी खत्म कर देंगे,जिस पर शनिवार को पहुँच पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की माग की है।
संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट