बदायूँ । सीएमओ बदायूं और एडी हैल्थ की आर्थिक सांठ गाँठ से चल रहा है 400 से निजी अस्पताल मोटी रकम डकार कर बिसौली माहेश्वरी अस्पताल पर महेरवान सीएमओ बदायूँ
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की बिसौली का एक प्रतिष्ठित अस्पताल महेश्वरी हॉस्पिटल सोमवार बाजार बिना फायर की एनओसी के संचालित हो रहा है अनिल कुमार द्वारा मुख्य शमन अधिकारी से सूचना के अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगी गई थी कि क्या बिसौली में संचालित हो रहे माहेश्वरी अस्पताल की फायर की एनओसी है अथवा नहीं तब मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सूचना प्रदान की गई की अस्पताल ने कोई भी फायर की एनओसी प्राप्त नहीं की है तथा यह भी बताया कि उनके द्वारा इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है यहां तक कि उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी इस संदर्भ में लिखा गया अस्पताल संचालक डॉ मनोज कुमार माहेश्वरी से भी फायर की एनओसी प्राप्त होने तक अस्पताल का संचालन बंद करने के लिए कहा गया। परंतु सारे नियम कानून को ताक पर रखकर अस्पताल आज भी नियमित रूप से संचालित हो रहा है । मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा इस संदर्भ में पत्र 30 3.2024 को भेजा गया परंतु दो माह बीतने के पश्चात भी अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । हाल ही में दिल्ली में इसी प्रकार से एक बच्चों का अस्पताल संचालित हो रहा था ।जिसमे भी फायर की एनओसी नहीं ली गई थी ।परिणामता अस्पताल में 6 बच्चों की मृत्यु हो गई और अनेक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , इस संदर्भ में जिलाधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया । लगता है जब तक अस्पताल में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी तब तक अस्पताल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी । पत्र के बारे में जब मुख्य अग्निशमन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं अस्पताल जाकर उसका निरीक्षण किया था अस्पताल में फायर संबंधी किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था । इस कारण मेरे द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों तथा शासन को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि वर्तमान में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2023 के बाद से लंबित है
प्रतीत होता है बदायूं सीएमओ ने इनसे भी आर्थिक सांठ गाँठ बिना फ़ायर विग्रेट की एनओसी महेश्वरी अस्पताल को हरि झण्डी दे दी पूर्ण अंदेशा है एडी हैल्थ को भी संतुष्ट किया जाता है बदायूं जनपद 400 से अधिक निजी अस्पतालों मे कुछ अस्पतालों मे से बिसौली के महेश्वरी अस्पताल को चेतावनी नोटिस दिया गया। परंतु अब तक इस पर कोई कार्यवाही नही की गयी इससे यह स्पस्ट होता बदायूं सी एम ओ बड़ा खेल रहे है निजी अस्पतालों को संचालित कराने में ।
अगर उक्त महेश्वरी अस्पताल पर कार्यवाही नही हुई तो बदायूं सीएमओ अपना स्तीफा दे अन्यथा कार्यवाही करें की मुहिम चलायेगा संगठन सी एम ओ बदायूं की दलाली घुसखोरी भ्रस्टाचार के विरुद्ध आवाज होगी बुलंद जल्द हो सी एम ओ के खिलाफ प्रदर्शन ।
भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन