Meteorological Department issued alert for rain and storm in many districts
चक्रवर्ती तूफ़ान ताउते ने कानपुर सहित आसपास के 14 जिलों में दस्तक दे दी है मौसम बदलते ही हवाओ की गति भी बदल गई है बरेली में भी 2 दिन पहले मौसम बिभाग ने अलर्ट जारी किया था की तूफ़ान और बारिश के आसार रहेंगे उसको देखते हुए नजारत नज़र आ रही है इसी के चलते आज बरेली में सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है और हल्कि बूदाबादी का माहौल हैं बता दे आपको आज का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस है जोकि प्रभाव नज़र आ रहें है और साथ ही गुजरात में भी तूफ़ान टकराने बाला है पहले महाराष्ट्र कर्नाटक और अब गुज़रात में तूफ़ान और बारिश अपना आसार दिखा सकती है