स्काउट का अदम्य साहस रखता है नया इतिहास रचने की सामर्थ्य
बदायूँ : मदर एथीना स्कूल में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। स्काउट गाइड तंबू का शहर बसाकर सुंदर गेट और रंगोली भी बनाई।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं की अदम्य शक्ति, अतुलित बल, अद्भुत साहस और अपार ज्ञान से नया इतिहास रचने की श्रेष्ठ सामर्थ्य रखती है। युवा दिग्भ्रमित न हों, घबराएं नहीं, हमेशा आगे बढ़ें।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, दृढ़ता एवं साहस की भावना का संचार होता है। वह परिश्रमी और उद्यमी बनकर अपने लक्ष्य को पाते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी चुनौती का सामना करते हैं।
शिविर में स्काउट गाइड ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई कंपनी, अहिल्याबाई कंपनी, भारतीय टोली और छत्रपति वीर शिवाजी टोली ने संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
कोमल पाठक, संगीता रस्तोगी, आसमंड ऐरिक डेविड निर्णायक के रूप में रहे।
स्काउट गाइड को भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। तंबुओं का शहर बसाकर सुंदर रंगोली, गेट और गैजेट बनाएं।
विपिन सक्सेना, ज्योति जुनेजा, शशांक सपरा ने शिविर का संचालन किया।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा