संभल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर तथा भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह एवं आईटीआई चंदौसी के

प्रधानाचार्य एस0के0 वार्ष्णेय द्वारा मतगणना सुपरवाइजर एवं माइक्रो आब्जर्वर तथा मतगणना सहायकों को प्रशिक्षित किया गया।
जिसमें प्रथम राउंड पूरा होने पर ही दूसरा राउंड शुरू हो, मतगणना के दौरान क्लोज बटन ना दवाये जाने की स्थिति में प्रकिया, ईवीएम मशीन ऑन के संबंध में

जानकारी, वीवीपैट की पर्चियां गिनने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं प्रशिक्षित किया गया। माइक्रो आब्जर्वर से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मतगणना सुपरवाइजरों से क्लोज बटन, प्रारूप 17सी आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते

हुए कहा कि मतगणना स्थल पर पेयजल व्यवस्था एवं शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मतगणना कार्मिकों के पार्किंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराया जाएगा। और उन्होंने कहा कि निर्वाचन की गाइडलाइन का प्रत्येक रूप से शत प्रतिशत पालन किया जाए यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र,अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एआईजी स्टांप मुकेश कुमार एवं समस्त मतगणना कार्मिक सहित संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

संभल से खलील मलिक के खास रिपोर्ट