बदायूँ । जिला महिला अस्पताल में कई दिनों से आरओ सिस्टम खराब पड़ा हुआ है। यहां मरीज व तीमारदार बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मरीजों ने बताया भीषण गर्मी में अस्पताल के अंदर पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है15 से 20 रुपए की पानी की बोतल खरीद कर पीने को मजबूर होना पड़ा रहा है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिला महिला अस्पताल में पिछले एक हफ्ते से आरओ सिस्टम खराब होने की वजह से पीने की पानी की समस्या से मरीज व तीमारदार परेशान है। दुकानों से पानी की बोतल खरीद कर काम चला रहे हैं। वहीं महिला अस्पताल में पिछले दो महीने से अस्पताल की एसी खराब पड़ी है जिसके कारण काम बाधित हो रहा है। सोमवार के लिए ओपीडी में भीड़ बढ़ गई एसी पंखे खराब होने की वजह से डाक्टर, मरीज गर्मी से बेहाल हो गए और डाक्टर कुमार वासु पसीने में तर बतर हो गए उसके बाबजूद भी मरीजों को देखते रहे।
महिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदार पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए दिखे। अस्पताल में 1 रुपये का पर्चा बनवाकर इलाज कराने वाले 20 रुपये पानी की बोतल खरीद कर गुजारा कर रहे हैं।
इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर इंदुकांत वर्मा को फोन लगाया तो फोन नहीं लगा।